लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, कोटेदार, रसोईया, रोज़गार सेवक, अध्यापक, सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी, आशा की मौजूदगी में मतदाता सूची का सत्यापन किया गया तथा कम्यूनिकेशन प्लान में दर्ज फोन नम्बरों तथा रूट मैप का सत्यापन करते हुए मौजूद ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलायी। सीआरओ श्री सिंह ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें। उन्होंने बुज़ुर्ग मतदाताओं से अपील की कि मतदान दिवस के दिन आप लोग इस बात का प्रयास करें कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जायें, यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमज़ोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए कि मतदान के लिए जाते समय उनकों भी अपने साथ ले जायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
