बदलता स्वरूप गोंडा। मंदिर श्रृंगार कुंज ठाकुरद्वारा शहर के राजा मोहल्ला में हनुमान जयंती एवं श्री चित्रगुप्त भगवान प्रकट उत्सव के अवसर पर साय काल सुंदरकांड का पाठ कुछ बाल कलाकारों के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। ढोलक में क्लश श्रीवास्तव पुत्र वैभव श्रीवास्तव महाराजगंज एवं जय मिश्रा पुत्र आनंद कुमार मिश्रा को शृंगार कुंज समिति ने बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया। मंदिर श्रृंगार कुंज के पदाधिकारी ने हाई स्कूल में उच्च अंक प्राप्त किए गए। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा उत्तर प्रदेश में छठे स्थान प्राप्त कर गोंडा जनपद का मान बढ़ाने वाली प्रज्ञा श्रीवास्तव एवं एम्स इंटर कॉलेज के छात्र देवांश पांडे को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस सुंदर पाठ के आयोजन को सफल बनाने में आशीष श्रीवास्तव, प्रमोद नंदन, कौशल उपाध्याय कलश श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, तिलकराम, राम फेर प्रजापति एवं जय मिश्रा प्रशांत भटनागर ने योगदान देकर समा बांध दिया

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal