रेल दुर्घटनाग्रस्त लाइनों पर अतिशीघ्र ट्रेनों का होगा संचालन

बदलता स्वरूप गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर गोण्डा स्टेशन से लगभग 19 किमी. दूर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य किमी सं-638/19 डाउन लाइन पर 18 जुलाई, 2024 को 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप इस रेलखण्ड पर रेल यातायात बाधित हो गया। घटना स्थल पर महाप्रबन्धक सौम्या माथुर की देख-रेख में रेस्टोरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। 800 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी रेस्टोरेशन कार्य कर रहे है। इसके फलस्वरूप अप लाइन को 18 जुलाई, 2024 को 23.58 बजे डीजल फिट दिया गया। इस अप लाइन को 19 जुलाई, 2024 को 13.15 बजे विद्युत लाइन के साथ फिट कर दिया गया। इस लाइन का ब्लाक लेकर रिलीफ मैटेरियल के आवागमन तथा डाउन लाइन पर रेस्टोरेशन कार्य तेजी से किया गया और पहली गाड़ी झिलाही से 17.09 बजे अप बी.सी.एन. माल गाड़ी इस खंड से होकर चलायी गई। डाउन लाइन के ट्रैक लिकिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। ओ.एच.ई. का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र पूरा कर डाउन लाइन को भी यातायात के लिये बहाल कर दिया जायेगा। उक्त जानकारी पंकज कुमार सिंह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है।