मुंबई से चलकर 350 राम भक्तों ने अयोध्या आकर एक माह से किया कीर्तन भजन

बदलता स्वरूप अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में जानकी महल रोड परिक्रमा मार्ग स्थित सिद्ध पीठ श्रीराम वैदेही मंदिर भगवान दास खड़ेश्री स्थान में महामंडलेश्वर महंत राम प्रकाश दास के सानिध्य में एक माह से मंदिर परिसर में 24 घंटे राम राम धुन भजन भक्तों द्वारा किया जा रहा है । श्री राम वैदेही मंदिर के महामंडलेश्वर महंत रामप्रकाश दास ने बताया मुंबई से चलकर 350 राम भक्तों ने अयोध्या आकर एक माह से कीर्तन भजन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। मंदिर का पूरा परिसर राम धुन का भजन से गूंजाय मान हो रहा है । मंदिर परिसर की व्यवस्था देख रहे पुजारी किशोरी दास बताते हैं कि रविवार को गुरु पूर्णिमा के नाते मंदिर में आने वाले भक्तों को भोजन प्रसाद विश्रामालय इत्यादि की विशेष व्यवस्था किया जाएगा । गुरु पूर्णिमा के दिन हर भक्त अपने गुरु आराध्या की पूजा करते हैं और जीवन को धन्य बनाने व प्रकाश मय जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं । महाराष्ट्र मुंबई से चलकर आए राम भक्त व समाजसेवी भारत भाई पटेल एवं सुरेश तामोली के साथ 350 राम भक्त रामनगरी में आस्था व श्रद्धा के साथ आकर 28 जून से 30 जुलाई तक चौबीसो घंटे राम धुन भजन बाजे गाजे के साथ भक्ति मय वातावरण पूर्ण लाभ प्रदान कर रहे हैं। भारत भाई पटेल व सुरेश तामोली ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया की 22 जनवरी को हमारे आराध्य भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से हम लोगों के मन में इच्छा थी कि एक मां का प्रवास भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरजू तट के समीप जा करके सरयू स्थान दर्शन पूजन से प्रत्येक मनुष्य का जीवन धन हो जाता है । भगवान की प्रेरणा एवं महामंडलेश्वर महंत राम प्रकाश दास जी के आशीर्वाद से हम सभी की मनोकामना पूरी हो रही है।