बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना उमरीबेगमगंज व तरबगंज के संवेदनशील मतदान केन्द्रों/बूथो का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर आस-पास की हो रही गतिविधियों के विषय में जानकारी हासिल की गयी तथा मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को चिन्हित किया गया तथा अवगत कराया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तथा चुनाव में गड़बड़ करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
