जन अधिकार पार्टी का बढ़ रहा जनाधार – विकास मौर्य

आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन की तैयारी की हुई बैठक

बदलता स्वरूप अयोध्या l जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या जिले के मुख्य पदाधिकारी साथियों की एक अहम मीटिंग हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा हुई इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री माननीय अवधेश प्रसाद जी को भारी से भारी हो तो जितने की बात है और सभी साथियों ने गांव गांव गांव में जाकर एक एक गांव वालों को मतदान करने के लिए कहेंगे और उनको बताने का काम करेंगे याद हमारा संविधान सुरक्षित रहा तभी हमारे बच्चे स्कूल में पढ़ पाएंगे नौकरी पाएंगे अपनी बातों को अच्छे ढंग से रख पाएंगे और इलाज के लिए हम लोग अच्छे सुंदर इलाज करने को इसलिए हम सभी को लोकसभा चुनाव में बचाने के लिए चुनाव लड़ना और इंडिया गठबन्धन को जीतना है जिसमे 30/4/2024 को प्रातः 10:00 बजे पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी माननीय अवधेश प्रताप जी के आवास से नामांकन करने के लिए नामांकन स्थल तक भारी संख्या में जाना सुनिश्चित हुआ है उक्त मीटिंग में विकास मौर्य जिला अध्यक्ष , डॉ0 बाबू राम मौर्य जिला सहलाकर, डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति जिला प्रभारी, महेश कुमार मौर्य जिला कोषाध्यक्ष, शिवकुमार मौर्य जिला संरक्षक, उदय राज विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष, भोला गुप्ता आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे l