बदलता स्वरूप गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना प्रस्तावित है। जिसका नामाकंन दिनांक 26.04.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 06.05.2024 तक होना प्रस्तावित है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा चल रहे नामाकंन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पर लगे बैरिकेटिंग ड्यूटी को चेक किया गया। नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने हेतु दो अपर पुलिस अधीक्षक व तीन क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में 06 थाना प्रभारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है । पुलिस अधीक्षक द्वारा नामांकन ड्यूटी पर लगे सभी ड्यूटी प्वाइंटो को चेक कर सम्बन्धित को सम्पूर्ण नामाकंन स्थल की प्रत्येक दिन एण्टी सबोटाज चेकिंग तथा नामाकंन स्थल के आस-पास सादे वस्त्रों में वाचर्स की तैनाती तथा नामाकंन कक्ष के मुख्य द्वार पर डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0 द्वारा करायी जा रही चेकिंग आदि का निरीक्षण किया गया तथा डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0(मेटल डिटेक्टर) की गुणवत्ता को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी द्वारा समुचित पुलिस प्रबन्ध कर समस्त अधि0/कर्मचारीगणों को दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ ड्यूटी पर सतर्क रहकर कानून एवं शांति/यातायात व्यवस्था बनाये रखते हुए सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्र0नि0 को0 नगर राजेश सिंह, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
मीडिया सेल, गोण्डा।
