एसपी ने स्वयं बैरियरों को चेक कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग तथा एफ0एस0टी0 टीम को दिये निर्देश

बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में 20 मई को प्रस्तावित लोकसभा समान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु चिन्हित बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग कर रही एफ0एस0टी0 टीमों को चेक किया गया तथा निर्देशित किया गया की संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघंन चेंकिग किया जाये, यदि कोई आपत्तिजनक सामाग्री अवैध शराब, शस्त्र, व धनराशि आदि पाई जाती है तो विडियों ग्राफी कराते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही कर अबिलंब सूचित करें । महोदय द्वारा बताया गया की जनपद में कुल 21 एफ0एस0टी0 व 21 एस0एस0टी0 टीमों द्वारा जनपद में शिफ्तवार चेकिंग किया जा रहा है । एफ0एस0टी0 टीमों द्वारा भिन्न भिन्न चौराहों, तिराहों, कस्बा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चेकिगं किया जा रहा है। तथा एस0एस0टी0 टीम द्वारा जनपद के बार्डर/थाना क्षेत्रों में बने बैरियरों पर सभी छोटे –बड़े बाहनों/ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग लगातार किया जा रहा है । एफ0एस0टी0 टीम द्वारा अब तक संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक कर 5 लाख 90 हजार रूपये नगद व 01 किलो 870 ग्राम चांदी की बरामदगी की गयी है। गोण्डा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अब तक कुल 28,533 व्यक्तियों को धारा 107/116 CRPC के अंतर्गत पाबन्द कराया गया है । शस्त्र अधिनियम में 20 अदद अवैध शस्त्र व 25 अदद अवैध कारतूसों को बरामद किया गया तथा अब तक कुल 45 लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी गई है । एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट में कार्यवाही करते हुए 11 अभियोग में कुल 12 किलो 78 ग्राम अवैध गांजा, 1913 नशीली गोलियां व 50 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है। आबकारी अधि0 में 1403 ली0 अवैध कच्ची शराब, 35.64 ली0 देशी शराब व 72.54 ली0 विदेशी मदिरा सहित 43.5 ली0 बीयर बरामद किया गया है । कुल 47 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई है तथा कुल 26 नए अपराधियों की हिस्ट्रीसीट खोली गई है।