महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या धाम में आज सरयू स्नान घाट पर प्रतीक पुत्र भवानी व दूसरा हर्षवर्धन पुत्र भवानी निवासी डिडवाना तसिया लंदन असोटा व तीसरा रोहित कुमार पुत्र अखिलेश कुमार और आर्यन पुत्र हरीश निवासी बोकारो स्टील सिटी झारखंड व श्याम पुत्र हरीश तुकाराम निवासी जलाना महाराष्ट्र के है। जो जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगी। जिन्हें ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल,पी ए सी आरक्षी अजीत कुमार, कांस्टेबल अनुज निषाद व गोताखोर मिथुन मांझी,हरीश मांझी,संजय माझी, जगनू माझी, हरीश माझी रेस्क्यू में शामिल रहें। जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर छ: युवको को सुरक्षित बाहर निकाला।जो सभी अलग अलग जगह के हैं और उनके परिवार को सुपुर्द किया। जिसके कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal