बदलता स्वरूप गोण्डा। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत राजनैतिक दलों को जनसभा, बैठक, रैली आदि की अनुमति सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से प्रदान की जा रही है। प्रभारी अधिकारी परमीशन मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने बताया कि मंगलवार तक सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से अब तक कुल 80 अनुमति प्रदान की गयी है। इसमें सपा के द्वारा बैठक व वाहन से सम्बंधित 6, बसपा के द्वारा 02 व भाजपा के द्वारा बैठक, होर्डिंग, वाहन सम्बन्धी 71 तथा कांग्रेस के द्वारा वाहन सम्बन्धी एक अनुमति ली गयी है। सिंगल विंडो सिस्टम पर कुल 112 आवेदन आए थे जिसमें से 80 आवेदन को स्वीकार करते हुए 31 आवेदनों को कमी होने पर निरस्त किया गया है जबकि एक आवेदन लंबित है। जल्द ही उस पर उचित निर्णय लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल बिना अनुमति के रैली, जुलूस जनसभा कतई न करें, अन्यथा आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। एमसीएमसी कक्ष में अलग से बने सिंगल विडों सिस्टम से परमीशन लेकर ही कार्यक्रम का आयोजन करें।