सरकार किसानो के साथ कर रही धोखा – नरेंद्र तिवारी

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या l भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की बैठक 1 तारीख को निर्धारित थी । किन्तु राष्ट्रपति के आगमन की वजह से पंचायत निरस्त कर दी गई है । सब अधिकारी राष्ट्रपति की सुरक्षा में रहते है प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने कहा कि अब यह पंचायत फिर 12 या 13 मई को लगाई जाएगी । यह पंचायत लगाना बहुत अनिवार्य हो गई है । इधर चुनाव भी जोर पकड़े हुए हैं हम यह चाह रहे हैं कि जहां भी प्रत्याशी जाएं चाहे जिस भी दल का प्रत्याशी हो उसको तुरंत बहिष्कार किया जाए और उनको हटाया जाए वहां से क्योंकि जो भी सरकार बनी आज तक किसानों को छला है और लूटा है, आज भी किसान लुट रहा है उनकी जमीन जा रही है उनके घर द्वार जा रहे हैं और सरकारी खेती में पैसा दे रहा है। पैसा लेकर के क्या करेगा जब उसके पास रहने के लिए जमीन नहीं होगी क्योंकि इस सरकार में सिर्फ बेईमानी के अलावा और कुछ भी नहीं है । जो लोग जमीन ले भी लिया है कुछ लोग एयरपोर्ट में जमीन गई थी तो उनके जमीन पर मुकदमा चल रहा है । पैसा लेकर लिख दिया है लेकिन अब जब खारिज दाखिल की बारी आती है तो लोग मुकदमा दायर कर देते और कहते हैं कि अब जब फैसला होगा तभी तुमको मिलेगा अब जो आदमी पैसा देकर के खरीदे हैं । जो पैसा लाकर लगाए हैं उसका तो पैसा चला गया , डूब गया है । अब वह कब मिलेगी कब नहीं मिलेगी क्या होगा क्या नहीं की सरकार में जितने भी हैं । सरकार खाली धर्म के नाम पर लूट मची हुई है । न तो उनको शिक्षा से मतलब है ना खेती से मतलब है ना इनको किसी से मतलब कोई मतलब नहीं है और हम यह चाहते हैं कि शिक्षा और खेती इन दोनों पर अगर फोकस किया जाए तो बहुत अच्छा रहेगा अगली 12 तारीख को या 15 तारीख को हमारी जो भी मीटिंग होगी तो आएंगे।