बदलता स्वरूप गोंडा। विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर उड़ान एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर क्रेयॉन्स स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों के मध्य नृत्य व जुम्बा प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने अपने स्किल का प्रदर्शन किया वही जुम्बा और एरोबिक्स की महिलाओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया उनके प्रदर्शन में विभिन्न आकृतियां सम्मिलित रहे जिस माध्यम से उन्होने यह दिखाया कि हम शारीरिक मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं। नृत्य में शानदार प्रस्तुति करने वालों में प्रथम स्थान पर नेहा, प्रार्थना, अद्रिका रही। दृतीय स्थान पर अनिका, वैष्णवी, ऋतु रही। तृतीय स्थान पर आरूषि, प्रणव, पीहू रही l सांत्वना पुरस्कार आरुष को दिया गया सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उड़ान एकेडमी की निर्देशिका आयुषी राज व क्रेयॉन्स स्कूल की प्रबंधक सुधा जायसवाल ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया आयोजिका आयुषी राज ने बताया कि विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर उक्त कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों में नृत्य के माध्यम से शारीरिक गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरूक करना था जिससे वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें विद्यालय की प्रबंधक सुधा जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
