मतदाता जागरूकता वाहन रैली को सी डी ओ बहराइच राम्या आर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बदलता स्वरूप बहराइच। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक/स्कूटी रैली निकाली गई। आज मंगलवार को तेजवापुर ब्लाक संसाधन केंद्र की ओर से शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बाइक रैली निकाली। मतदाता जागरूकता अभियान की रैली का शुभारंभ टिकोरा मोड़ से हुआ। रैली को सीडीओ राम्या आर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली टिकोरा मोड़ से मानपुरवा, मोगलहा, चेतरा, बेडनापुर होते हुए बेडनापुर बीआरसी पर आकर समाप्त हुई। जहां पर शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर लोगों से चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। रैली में शामिल शिक्षकों ने मतदान की अपील वाले स्लोगन लिखी तख्तियां के माध्यम से लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान करने का जागरूकता सन्देश दिया। सीडीओ राम्या आर व महसी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने 13 मई को मतदान के लिए शिक्षक – शिक्षिकाओं को प्रेरित किया कि मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके शत् प्रतिशत मतदान कराने कि अपील की। बीएसए अव्यक्तराम तिवारी ने शिक्षक – शिक्षिकाओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, बीईओ अखिलेश कुमार वर्मा,जिला अध्यक्ष आनंद पाठक,जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, भुवनेश्वर पाठक, अनिल सिंह, सुनील मिश्र, मो० सिराजुद्दीन न्यूटन, जुबेर अंसारी, सतीश पांडेय, उत्कर्ष तिवारी, एन के शुक्ल, सुनील परिहार, अनूप मिश्रा, सगीर अहमद सिद्दीकी, प्रदुम्न पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, मृत्युंजय शुक्ल, आशीष कुमार शुक्ल, शिवम मिश्र, अब्दुल रहमान, पाटेश्वर प्रताप सिंह, अखिलेश यादव समेत सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिकाएं, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal