स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की एक्शन प्लान तैयार करने के दिये निर्देश-डीएम

बदलता स्वरूप गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के दृष्टिगत एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा पृथक्करण, प्रोसेसिंग प्लाण्ट (एम0आर0एफ0 कम्पोस्ट यूनिट, सी0एण्डडी0 वेस्ट यूनिट), आर0आर0आर0 सेंटर, सिटी ब्यूटिफिकेशन, जी0वी0पी0 प्वाइंट्स, ट्यूलिप इंटर्स, होम कम्पोस्टिंग, आत्मनिर्भर वार्ड आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में समस्त नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने निकायों का स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 का एक्शन प्लान तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, समस्त अधिशासी अधिकारीगण, एल0बी0सी0 अनिल सिंह, मण्डल कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नितेश राठौर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आलोक श्रीवास्तव व संबंधित निकायों के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।