सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु नवीन ब्लैक स्पॉटो का किया जाए चिन्हांकन-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिलें में यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉटो की स्थिति एवं उन पर किये जाने वाले सुधारात्मक कार्य तथा नवीन ब्लैक स्पाट्स हेतु चिन्हांकन किया जाए एवं दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाये। शहर के प्रमुख मार्गाे पर सड़क सुरक्षा चिन्हों का बोर्ड/संकेतांक, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टिंग (कलर), रंबलिंग स्ट्रिप बनाये जाएं। मार्गाे के मोड़ पर, डिवाइडर व सड़क के किनारे पेड़ों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाए, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार के साथप्रवर्तन की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। जिससे गोल्डेन आवर (दुर्घटना से 01 घण्टा) में घायलों को उचित इलाज मिल सके। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक रूप से मदद करने वाले व्यक्तियों (गुड सेमिरिटन) को पुरस्कृत किया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में एन0एच0-730 मार्ग पर दुर्घटना की स्थिति पर विचार तथा उन्हें कम करने हेतु उपाये किये जाएं। जिलाधिकारी ने आईरैड ऐप से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शत-प्रतिशत डाटा फीड समय से कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वी0के0 मिश्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार,एन0आई0सी0 के डिस्ट्रिक्ट रोलआउट मैनेजर शिवकुमार पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।