गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतगणना स्थल नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड गोण्डा में चल रही तैयारियों का जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मंडी में सफाई व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, तथा शौचालय की व्यवस्था के साथ ही साथ कैम्पस के अंदर टूटी-फूटी दुकानों का तत्काल समयबद्ध रूप से रिपेयरिंग कराकर समय से पहले तैयार कर लिया जाय। और उन्होंने कहा कि मतगणना से पहले पूरी तैयारी कर ली जाय, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दुकान में कहीं कोई सुराग या गंदगी ना हो इस पर सभी अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें। इसके साथ उन्होंने कहा कि कैम्पस में चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरा आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में लगाया जाय। ताकि कड़ी सुरक्षा एवं कड़ी देख रहे के साथ-साथ सकुशल निर्वाचन के कार्यों को कराया जा सके। उन्होंने कहा इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाओं को तत्काल तैयार कराकर एक सप्ताह के अंदर अवगत करायें। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल विशेष रूप से सफाई कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, एक्सईएएन प्रांतीय खण्ड प्रमोद त्रिपाठी, मण्डी सचिव मुकेश जायसवाल सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal