बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-।। के निर्देशानुसार एवं सर्वजीत कुमार सिंह, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, गोण्डा के आदेशानुसार आज दीवानी न्यायालय गोण्डा के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जनपद न्यायालय गोण्डा के न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का शुगर व रक्तचाप का चिकित्सीय परीक्षण कराये जाने हेतु चिकित्सीय परीक्षण कैम्प लगाया गया। आज के इस चिकित्सीय परीक्षण कैम्प में कुल 55 लोगों द्वारा शुगर व रक्तचाप के परीक्षण कराये गये। उक्त जानकारी श्रीमती नम्रता अग्रवाल, अपर जिला जज/एफटीसी/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा द्वारा दी गयी।
