बदलता स्वरूप गोण्डा। आज सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर गोंडा के विद्यालय प्रांगण में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को विभिन्न पदों पर मनोनीत करके उन्हे उनके दायित्वों की शपथ दिलाई गयी। बच्चों ने बहुत उत्साह पूर्वक कार्य क्रम मे भाग लिया। विद्यालय के हेड बॉय प्रत्युष राज सिंह, हेड गर्ल श्रेया द्विवेदी, स्पोर्टस कैप्टन शौर्य प्रताप सिंह एवं अनुष्का मिश्रा, डिसिप्लीन कैप्टन अंकित एवं आयुष
जायससवाल, कल्चरल कैप्टन अनन्या सिंह एवं अंशिका गुप्ता को नियुक्त किया गया। सफायर हाउस का कैप्टन अक्षत श्रीवास्तव एवं वाइस कैप्टन तेजस्वी सिंह, इमेरल्ड हाउस कैप्टन शौर्य प्रताप एवं शगूफा, रूबी हाउस का कैप्टन अकदस एवं आराध्या पांडेय तथा टोपाज़ हाउस की कैप्टन अनुपमा एवं आँचल यादव को नियुक्त किया गया। समारोह की शुरुवात सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गयी। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक सुजैन दत्ता, अशोक तिवारी सर, सीनियर कोआर्डिनेटर दिवाकर तिवारी काउंसलर सिमरन सिंह प्रधानाचार्या जीन आनंदम, प्रशांतसिंह, प्रेक्षा वशिष्ठ, प्रज्ञा मिश्रा, गौरव उपाध्याय, इंशा नईम एवं वत्सलय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal