लोकसभा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन

बदलता स्वरूप गोंडा। लोकसभा क्षेत्र गोंडा में नामांकन किए हुए किसी भी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। सभी को चुनाव चिन्ह का आवंटन निर्वाचन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जिस क्रम में भाजपा से चुनाव लड़ रहे कीर्तिवर्धन सिंह को कमल
सपा की श्रेया वर्मा को साइकिल बसपा के सौरभ को हाथी, राघवेन्द्र भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बाँसुरी, विनोद कुमार सिंह भारतीय उदय निर्माण पार्टी को बल्ला, अरूणिमा पाण्डेय निर्दल प्रत्याशी को सेब, राजकुमार निर्दल प्रत्याशी चिमनी व राम उजागर निर्दल प्रत्याशी को गन्ना किसान का चुनाव चिन्ह दिया गया है।