बदलता स्वरूप अयोध्या l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोक सभा चुनाव में प्रत्याशी बनाये गए लल्लू सिंह के जन समर्थन को बढ़ाने के लिए अयोध्या में आगमन हुआ l अयोध्या के संत महंत मोदी जी के दर्शन के लिए और स्वागत के लिए तैयार थे l इसी क्रम में अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज और महंत सूरज दास राम निवास कोट अयोध्या, से शंखनाद का उद्बघोष कर प्रधानमंत्री पर फूल बरसा करके स्वागत सम्मान किया । इस मौके पर ननकू पांडे, कलिकानंद महाराज, शुभम पांडे, गोपाल पांडे, नवीन शर्मा, मनोज शर्मा, विनय पांडे,उत्तम पांडे, कर्मराज पांडे,अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि जिस तरह से धर्म की स्थापना और राम राज्य की कल्पना मोदी जी और योगी जी द्वारा की गई है l वह समूचे विश्व में अयोध्या का नाम हो रहा है l सभी संत महंतो की यही इच्छा है कि मोदी और योगी हमेशा ही शासन सत्ता में रहे जिससे सनातन धर्म और संस्कृति का विकास हो l
