बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में मतदान 20 मई को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना को0कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रों/बूथो का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पेयजल, बिजली, शौचालय, आदि की व्यवस्था को भी परख कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। संवेदनशील मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में सिविल पुलिस की तैनाती के अतिरिक्त सीएपीएफ को तैनात करने के निर्देश दिए। एसपी द्वारा बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तथा चुनाव में गड़बड़ करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये और न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
