डीएम की पहल पर मतदान के लिए राजी हुई ग्रामवासी

पुलिया को मांग को लेकर कर रहे थे विरोध, प्रशासन के आश्वासन पर दी सहमति

बदलता स्वरूप गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर शिवपुरिया पंचायत के राजस्व ग्राम अमारेभारिया के ग्रामवासी मतदान के लिए राजी हो गए हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो सामने आया थे, जिसमें, इनके द्वारा मतदान न किए जाने की बात कही थी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी राजस्व विभाग की टीम के साथ सोमवार को ग्रामवासियों से मिलने पहुंचे।
इस वार्ता के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि अमारेभरिया से अहिरनपुरवा मजरे के मध्य सरयू नहर खण्ड दो पर पुल नहीं बनने से आवागमन को लेकर परेशानी होती है। उनका कहना है कि जन प्रतिनिधियों से लेकर सिंचाई विभाग की टीम के सामने भी प्रस्ताव रखा गया लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला।
एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों से वार्ता हुई है। उनकी समस्याओं के संबंध में पत्र मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामवासी मतदान करने के लिए तैयार हो गए हैं।