वरिष्ठ भाजपा नेता शरद पाठक “बाबा” ने एक सेट व पत्नी अनीता पाठक ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा
अयोध्या। नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जो 24 अप्रैल तक चलेगी। नामांकन पत्रों के भरने के बाद जांच होंगी और वापसी के बाद सिम्बल आवंटन किया जाएगा फिर 11 मई को मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी जो 13 मई को मतगणना बाद सामने आएगी। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन वरिष्ठ भाजपा नेता व मित्र मंच राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक “बाबा” ने एक सेट व उनकी पत्नी अनीता पाठक ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा। शरद पाठक “बाबा” ने बताया कि उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 6000 का चालान जमा किया है, साथ ही साथ नगर निगम अयोध्या व तहसील सदर से नोड्यूज प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने नामांकन पत्र भारतीय जनता पार्टी के तरफ से खरीदा है।नामांकन पत्र खरीदने के बाद शरद पाठक “बाबा” ने बताया कि हमने जब से होश संभाला है तब से हिंदू और हिंदुत्व के लिए ही काम किया है। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में भी हमने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, 2018 के (धारा 370 आर्टिकल 35A के विरोध में) अयोध्या से कश्मीर के लालचौक के लिए तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद त्रेतायुग की त्रिलोदकी गंगा नदी के पुनर्जीवन अभियान का नेतृत्व किया जिसमें सफलता मिली।
देश के इतिहास में पहली बार अयोध्या में मित्रमंच के तत्वाधान में वर्ष 2018 में 100 से अधिक मुस्लिमों के साथ जय श्री राम के नारों के साथ पंचकोसी परिक्रमा किया। महारानी पद्मावती व 16000 महिलाओं के जोहर दिवस को हिंदुस्तान के कई शहरों में व विश्व के कई देशों में बलिदान दिवस पर सम्मान दिवस के रुप में मनाया गया
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal