अधिकारियों के साथ बैठक करते मंडलायुक्त गौरव दयाल

नामांकन व मतगणना के दौरान पर्याप्त बैरिकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए:मंडलायुक्त

अयोध्या । मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मंडल के सभी जिला अधिकारियों एवं नगरीय निकाय चुनाव -2023 से संबंधित सभी अधिकारियों से कहा कि नगरीय निकाय चुनाव 2023 को पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संपन्न कराए जाए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर माननीय आयोग के जो भी निर्देश प्राप्त हो उनका शत-शत अनुपालन संबंधित अधिकारीगण सुनिश्चित कराए ।मंडलायुक्त ने कहा कि नामांकन व मतगणना के दौरान पर्याप्त बैरिकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए।

मंडल में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिगत आज उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ जनपद सुल्तानपुर व जनपद अमेठी का दौरा कर वहां के चुनाव तैयारियों आदि का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की ।