लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार बदमाशो को धर दबोचा। पकडे गये बदमाशो के पास से पुलिस को एक तमंचा तथा कारतूस भी बरामद करने मे सफलता मिली है। कोतवाल कमलेश पाल के निर्देशन में दरोगा योगेन्द्र सिंह बुधवार की सुबह फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। इस बीच सूचना मिली कि चार बदमाश किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने निकले हैं। दरोगा योगेन्द्र ने बेलहा के हिरऊ का पुरवा मे आईटीआई कालेज के समीप पहुंचकर आरोपियो को धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ मे आरोपी बेलहा कान का पुरवा निवासी शिवलाल सरोज के पुत्र नितिन सरोज, हिरऊ का पुरवा निवासी राजाराम गौतम के पुत्र राजू तथा इसी गांव के जीतलाल गौतम के पुत्र बृजेश गौतम व कान का पुरवा निवासी विंध्यादीन के पुत्र राजू सरोज ने बाइक को चोरी का होना बताया।
वहीं तलाशी लेने पर आरोपियो मे से एक के पास अवैध तमंचा तथा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। हिरासत मे लिए गए आरोपियो को पुलिस ने दोपहर बाद जेल भेज दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal