अम्बेडकर जयंती को लेकर निकली शोभा यात्रा

लालगंज, प्रतापगढ़। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर रानीगंज कैथौला के रायपुर चौराहा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार की शाम डा. अम्बेडकर जयंती को लेकर निकली शोभा यात्रा में बडी संख्या मे लोगों को शामिल देखा गया। कार्यक्रम के संयोजक वीरेन्द्र कुमार वीरू पासी ने बाबा साहब के द्वारा सामाजिक समरसता की मजबूती मे दिये गये योगदान को अनुकरणीय ठहराया। मीडिया प्रभारी सोनू पासी ने बाबा साहब के जीवन दर्शन को समाज के लिए प्रेरणास्पद कहा। कार्यक्रम में देशराज पासी, अमित पासी, डा. महेश पासी, प्रमोद सरोज, पिंटू पासी, मिथलेश सरोज आदि ने भी डा. अम्बेडकर के महनीय गुणों पर प्रकाश डाला। शोभा यात्रा का कई जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ तथा इसमें शामिल लोगों को रास्ते मे शरबत भी वितरित किया गया। इस मौके पर अर्जुन जायसवाल, राम नारायण, अजय सरोज, प्रदीप सरोज, संतराम सरोज, दीपक सरोज, अनिल सरोज, महेश सरोज, रामलाल मौर्या, राजकुमार सरोज, रघुवर सरोज, देशराज यादव, गंगा गौतम, मनीलाल गौतम, जगदीश सरोज आदि रहे।