लालगंज, प्रतापगढ़। बाग में आग जलाकर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा शहद निकालने को लेकर अचानक आग फैल गयी। इसके चलते बाग के समीप एक दुकान के सामने ड्रम मे रखे तेल को भी आग ने अपनी गिरफ्त मे ले लिया। सांगीपुर थाना के दीवानगंज बाजार में समीपवर्ती बाग मे कुछ युवक शहद निकालने गये थे। आग जलाकर युवक शहद निकालकर वहां से चले गये। इतने मे आग बाग मे खरपतवार में फैल गयी। लोगों ने आग की लपटें देखकर शोर मचाया और आग बुझाने का जतन करने लगे तब तक आग फैलते हुए एक जनरेटर व मैजिक मे भी पहुंच गयी। आगजनी में मैजिक को काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर सांगीपुर से फायर बिग्रेड पहुंची। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
घटना को लेकर मैजिक वाहन स्वामी राजेश मिश्र ने अज्ञात युवकों के खिलाफ सांगीपुर थाने मे तहरीर दी है। सांगीपुर पुलिस का कहना है कि जांच कर दोषियो की पहचान कर कडी कार्रवाई की जाएगी।