बहराइच 19 अप्रैल। रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार अलविदा तथा ईद की नमाज़ के मद्देनज़र साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच बालमुकुन्द मिश्रा व अन्य अधिकारियों, ईइगाह मुतवल्ली इशरत महमूद के साथ शहर की मरकज़ी ईदगाह व ईदगाह दरगाह शरीफ, दरगाह शरीफ क्षेत्र का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अलविदा तथा ईद की नमाज़ के दृष्टिगत मस्जिदों, ईदगाहों व धार्मिक स्थलों के आस-पास साफ-सफाई, चूनाकारी तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही गुल्लावीर क्षेत्र में जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान कराये जाने का नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिया।
