अलंकरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया

गोण्डा। स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंतनगर में 2023-24 बैच का अलंकरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत कर उनमें नेतृत्व करने हेतु विभिन्न पद दिए गए। जिसमें विद्यालय के हेड बॉय अमृतराज सिंह, हेड गर्ल श्रेया पाण्डेय, डिप्टी हैड गर्ल दीप शिखा वर्मा ,डिप्टी हेड बॉय श्रेयांश त्रिपाठी, स्पोर्ट्स कैप्टन चंद्रेश द्विवेदी , सोनाली पाण्डेय,स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन आस्तिक तिवारी,साँची मिश्रा, डिसिप्लिन कैप्टन श्रवण यादव वाइस कैप्टन नीरज शुक्ला व कल्चरल कैप्टन शास्वत प्रताप व आँचल सिंह को नियुक्त किया गया। एमरल्ड हाउस के कैप्टन सृष्टि तिवारी व वाइस कैप्टन वैष्णवी सिंह को नियुक्त किया गया। टोपाज हाउस कैप्टन गौरवी सिंह व वाइस कैप्टन यशस्वी पाण्डेय सफायर हाउस के कैप्टन विदुषी व प्रफुल्ल को वाईस कैप्टन बनाया गया। रुबी हाउस के कैप्टन समृद्धि श्रीवास्तव, वाइस कैप्टन अतुल सिंह को बनाया गया साथ ही साथ सभी हाउस के छह छह प्रीफेक्ट बनाए गए। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सुजैन दत्ता व प्रधानाचार्य परमिंदर संधू ने बच्चों को बैच लगाकर अलंकृत किया तथा उन्होंने बच्चों को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने व नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ाने व सभी का सहयोग करने की विचारधारा के साथ बढ़ने के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी कोऑर्डिनेटर व हाउस मास्टर उपस्थित रहे l