अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही

गोण्डा। थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा श्रीमती श्यामपता पत्नी स्व0 राघवराम नि0ग्रा0 खटीकनपुरवा मौजा दलपतपुर थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 123/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना कौडिया पुलिस द्वारा मलखान चौहान पुत्र नन्दू चौहान निवासी भैयापुरवा मौजा भोलाजोत थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 131/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा श्रीमती गीता पत्नी विजयपाल मांझी निवासी महेशपुर थाना नवाबगंज गोण्डा व 2. श्रीमती सुमन पत्नी राजेश निषाद निवासी महेशपुर थाना नवाबगंज गोण्डा के कब्जे से 20-20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 191/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना धानेपुर पुलिस द्वारा अनिल कुमार पुत्र जुबकेश निवासी ग्राम शक्तिपुरवा मौजा पूरे सुकाली थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 118/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा राममनोहर पुत्र बरसाती निवासी शाहजोत डीहा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 193/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।