गोण्डा। आज शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामशन) गोण्डा में चल रहे नगरीय निकाय सामान निर्वाचन-2023 के मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं मतदान कार्मिकों की उपस्थिति का जायजा लिये। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली तथा सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में लगाए गए मतदान कार्मिकों के उपस्थिति की बराबर जांच की जाय। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दो पालियो में कराया जा रहा है। प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से सायं 5:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम दिन कुल 28 मतदान कार्मिक अनुपस्थिति रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, प्रधानाचार्य शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
