कर्नाटक से निकला युवक नहीं पहुंचा घर ,परिजन परेशान

श्रावस्ती

मजदूरी करने के लिए कर्नाटक गया युवक के वापस घर न पहुंचने पर परिजनों ने दर्ज कराई गुमसुदगी।
जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर के संकल्पा गांव निवासी मिश्री लाल पुत्र भगौती प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका बेटा गुड्डू पुत्र मिश्री लाल उम्र 25 वर्ष जो अपने घर से करीब साढ़े तीन माह पहले प्रदेश में कमाने के लिए गया था।

वहाँ से 9 फरवरी को अपने रह रहे स्थान से गायब हो गया है जिसका हम परिजनों को घर आने की शंका थी किन्तु 11 दिन के करीब बीत जाने पर गुड्डू जब घर नहीं पहुंचा तो उसके मालिक को इसकी सूचना दी गई जिसपर वह भी खोजने लगा लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।