कर्नलगंज गोंडा। संदिग्ध परिस्थियों में एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा दिखाई दिया, परिवार वाले उसे उठाकर घर ले गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छान बीन कर रही है। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कस्तूरी पांडेय पुरवा से जुडा है। यहां के निवासी सुधीर पांडेय 35 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में नहर के किनारे खेत में पड़ा दिखाई दिया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। जिस पर मृतक के परिवार वाले शव को उठाकर घर ले गए। सूचना पाकर अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अजय सिंह ने घटना की छान बीन शुरू कर दी है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। परिजनों के अनुसार मृतक सुधीर पांडेय सुबह घर से निकला था मगर शाम तक वापस घर नहीं गया। शाम करीब 5 बजे उसका शव नहर के पास खेत में मिला है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के भेजने की कार्रवाई की जा रही है।