अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

गोण्डा। थाना धानेपुर पुलिस द्वारा दक्षराज स्व0 सियाराम निवासी सोनबरसा पो0 विशुनपुर बैरिया थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 119/23, 02. श्रीमती बरसाती पुत्र रामलाल निवासी डिहवा( इन्द्रापारा) थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 121/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा बब्लू पुत्र रामदास निवासी ग्राम गोडियनपुरवा थाना कर्नलगंज जनपद-गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 206/23, 02. जित चौधरी पुत्र जवाहर चौधरी नि0 ग्राम महुआ थाना महुआ जिला वैशाली बिहार राज्य विहार के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 207/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा राधे पुत्र कन्हईलाल निवासी ग्राम नकहा कुट्टी मौजा तुरकौली थाना नवाबगंज गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 192/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा राजबहादुर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 इटहिया नवीजोत नवीनगर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 121/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।