अपर आयुक्त ने किया कलेक्ट्रेट के न्यायालयों का औचक निरीक्षण

गोण्डा। अपर आयुक्त राकेश चन्द्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों व न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर सभी कार्यालयों में एवं न्यायालयों में साफ-सफाई व्यवस्था एवं अपर जिलाधिकारी न्यायालय, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय, डीडीसी न्यायालय, एसओसी न्यायालय, संग्रह कार्यालय, अभिलेखागार, निर्वाचन कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम, भूलेख कार्यालय, परिवार लिपिक, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, विनियमित क्षेत्र, कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों व अन्य सभी ऑफिसों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा फाइलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कार्यालय के सभी पटल सहायकों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि यहां पर आने वाले आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उनके समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।