बहराइच 21 अप्रैल। जनपद न्यायालय बहराइच में 13 मई 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने सिविल कोर्ट बहराइच के सभागार में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में उनका निस्तारण कराया जाय। बैठक में दौरान मौजूद बैंक अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु सुझाव भी आमंत्रित किये गये।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक अभिनव कुमार, आयावर्त बैंक के प्रबन्धक निशाद कुमार दूबे, सेन्टल बैक ऑफ इण्डिया के सहायक प्रबन्धक रिया मोदी, यूनियन बैंक ऑफ इन्डिया के शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।