अवध टैक्स बार एसोसिएशन ने सौंपा मांग पत्र

गोण्डा। अवध टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा लाल कश्यप और महामंत्री अमित कुमार गर्ग के नेतृत्व में अधिवक्ताओं और वादकारियों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ज्वाइंट कमिश्नर वस्तु एवं सेवा कर कार्यालय राज्य कर अजय कुमार लाल साहब से मिलकर वार्ता करते हुए मांगपत्र सौंपा। अवध टैक्स बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित कुमार गर्ग ने बताया कि देवी पाटन मण्डल अपील ग्रेड द्वितीय का कार्यालय है। जहां मण्डल के सभी जिलों से काफी संख्या में अधिवक्ता और वादकारी अपील करने हेतु मुख्यालय राज्य कर कार्यालय पर आते हैं।

इसके बावजूद कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं के बैठने का स्थान और कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।जिससे अधिवक्ताओं को परेशानियों और असुविधा के चलते मानसिक पीड़ा से गुजरते हुए शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अन्य कई समस्याएँ हैं।जिसे अवध टैक्स बार एसोसिएशन ने प्रमुखतः से मांग करते हुए शीघ्र हल कराने की मांग किया है। ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक अजय कुमार लाल साहब ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र समस्याओं के हल करने की बात कहते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उक्त प्रतिनिधि मंडल में अलंकार सिंह, शैलेन्द्र कश्यप अर्जुन प्रसाद वर्मा,पवन सोनी,शम्भू नाथ तिवारी, विनोद मिश्र,शैलेन्द्र मिश्र , सजय मौर्या आदि मौजूद रहे।