लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव में शुक्रवार को अध्यक्ष एवं सभासद पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया। प्रत्याशियों व समर्थकों मे तहसील परिसर मे सुबह से ही चुनाव चिन्ह मिलने को लेकर सरगर्मी देखी गयी। अध्यक्ष पद पर नगर पंचायत मे कांग्रेस तथा भाजपा व सपा एवं बसपा उम्मीदवारों को पार्टी का अधिकृत चिन्ह आवंटित किया गया। वहीं सभासदों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रो को कूच करते हुए लोगों को अपना चुनाव चिन्ह बताना शुरू कर दिया। अध्यक्ष पद पर नगर पंचायत मे तेरह प्रत्याशी मैदान मे हैं। सभी प्रत्याशियों का पर्चा वैध भी घोषित हुआ है। सभासद पद पर चार प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब एक सौ चार उम्मीदवार मैदान मे है। अवकाश का दिन होने के बावजूद प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर तहसील परिसर मे सरगर्मी का माहौल बना रहा। एहतियातन परिसर मे पुलिस भी तैनात दिखी। अध्यक्ष पद के निर्वाचन अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।