लालगंज, प्रतापगढ़। ब्राम्हण महासभा के द्वारा आज शनिवार को भगवान परशुराम का भव्य जन्मोत्सव भगतपुर तिराहे पर मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ब्राम्हण महासभा भारत के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी सोहगौरा ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत परशुराम भव्य शोभा यात्रा कल्याणपुर मौरहा से किठावर बाजार, सिंघनी, पहाड़पुर, रंगौली होते हुए भगतपुर तिराहा पहुंचेगी। कार्यक्रम में कुछ विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।