गोण्डा। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा चलाये जा रहे ”विशेष धरपकड़ अभियान” के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अशान्ति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, वारण्टी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं अवैध शराब के निष्कर्षण ,बिक्री व परिवहन के विरूद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिसके परिपेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 153 अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत 111 वारण्टी अभियुक्तों, 18 वांछित अभियुक्तों, निरोधात्मक कार्यवाही में 12 अभियुक्तों व अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 160 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अशांति फैलाने वाले व अराजक तत्वो के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करते हुए इस अभियान को जारी रखने के निर्देश दिये है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal