निर्माणाधीन कारागार का डीएम ने किया निरीक्षण

श्रावस्ती

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्माणाधीन जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन जेल का प्रशासनिक भवन, टाइप-4 आवास, मल्टी परपज हाल, मुुलाकाती, विजिटर शेट, आईडेंटीफिकेशन शेड, पुलिस चौकी, वाच टावर, सब स्टेशन, गैरेज, पार्किंग, पुरूष, बैरक, महिला बैरक, किचन शेड, आइसोलेशन कक्ष, मेन वाल, पार्टीशन वाल, सर्किल वाल, कैम्पस वाल, गोदाम एवं समस्त गेट लगने का कार्य पूर्ण पाया गया। तथा टाइप-2 के 90 आवासों में डोर फिक्सिंग आदि का कार्य, सामुदायिक भवन एवं टाइप-1 की फर्श व प्लास्टर का कार्य निर्माणाधीन पाया गया।

जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक हेमन्त श्रीवास्तव को निर्देश दिया है कि जेल के अधूरे निर्माणाधीन कार्याे को युद्धस्तर पर कार्य कराकर जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि समय से जेल का निर्माण कार्य पूरा होकर जिले के बंदियों को रखा जा सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, अवर अभियंता रजनीश कुमार, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।