बालव्यास सिद्धिविनायक के मुखारविंद से रामकथा श्रवण कर मंत्रमुग्ध हुआ विद्यालय परिवार

प्रतापगढ़। सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज लालगंज में श्रीरामकथा का आयोजन हुआ। बाल व्यास सिद्धिविनायक महाराज के मुखारविंद से विद्यालय के सभागार में हजारों की संख्या में छात्र – छात्राएँ, शिक्षकगण एवं प्रबुद्धवर्गों ने दिव्य कथा का रसास्वादन किया। प्रभु श्रीराम जी के चरित्र एवं महाबली सरकार हनुमान जी के गुणों का विस्तृत वर्णन महाराज जी द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामअवधेश मिश्र एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने व्यास जी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य ने व्यास जी को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।

कथा में उपस्थित लोगों ने कहा एक बालक की जुबां से श्रीराम कथा श्रवण करने का जो सुअवसर प्राप्त हुआ, यह गौरवान्वित करने वाली बात है, इससे अन्य बालकों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान पूर्व प्रवक्ता रामकृष्ण ओझा, पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य विनोद कुमार त्रिपाठी, प्रदोष नारायण सिंह, उमेश पाल मिश्र, शिवदर्शन मिश्र, हर्षद शुक्ल, प्रभाकर नाथ शुक्ल, प्रमोद पांडेय, लालचन्द्र पांडेय, केशवराम ओझा, सूबेदार सिंह, शिवदीप शुक्ल, राजकुमार यादव, आचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी, रामशिरोमणि मिश्र, बृजबिहारी मिश्र, जय प्रकाश पांडेय, रवींद्र यादव, अनिल मिश्र, हरिकेश बहादुर सिंह, यज्ञेश दत्त त्रिपाठी, मधुकर द्विवेदी, पवन सिंह, शिवानंद मिश्र, गौरीशंकर तिवारी, धर्मराज पांडेय आदि उपस्थित रहे।