बस्ती। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सदर ब्लाक के रानीपुर ग्राम में अमृत सरोवर, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय तथा अस्थाई गो आश्रय स्थल भौसिहपुर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति तथा उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के लिए सभी अमृत सरोवर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद में पूर्ण 157 अमृत सरोवरो पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वरोजगार सृजन के उद्देश्य से निर्मित अमृत सरोवर पर सेल्फी लिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी अमृत सरोवर पर पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास किया जाए, इसको हमेशा साफ सुथरा रखते हुए मेनटेन किया जाए तथा वृक्षारोपण कराए जाएं।
जिलाधिकारी के पंचायत भवन रानीपुर निरीक्षण के दौरान उसमें लगे दरवाजे टूट गए थे तथा बाथरूम गंदा था। वर्ष 2022-23 मे दो आवास दिया गया है, किंतु पंचायत भवन में रखे रजिस्टर में एंट्री नहीं है और ना ही पंचायत सहायक को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी को निरीक्षण में जानकारी दी गई कि सामुदायिक शौचालय बना है और उसके ऊपर पानी की टंकी नहीं रखी गई है, सचिव ग्राम पंचायत मनोज मिश्रा का कार्य काफी धीमा है। उन्होंने इनका माह अप्रैल, 2023 का वेतन रोकते हुए शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त गौशाला निरीक्षण में बाउंड्रीवाल एक तरफ अधूरी पड़ी है, बताया गया कि धनराशि नहीं है। इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि क्षेत्र पंचायत के माध्यम से नियमानुसार बाउंड्रीवाल का कार्य पूर्ण कराये तथा गर्मी को देखते हुए एक अतिरिक्त शेड गौ पशुओं के लिए भी तैयार कराएं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal