डीएम और एसपी मॉनिटरिंग कर ले रहे थे पल पल की ख़बर
खगड़िया। ईद त्योहार के अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता के कई उदाहरण ज़िले के विभिन्न इलाके में देखने के मिली। ज़िले के चप्पे चप्पे में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय और आरक्षी अधीक्षक अमितेश खुद मॉनिटरिंग कर पल पल की ख़बर ले रहे थे। खगड़िया अनुमंडल क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कमान अमित सुमित की जोड़ी ने ले रखी थी। ज़िले में चर्चित नाम है एसडीओ अमित अनुराग और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार। दोनों अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत मस्जिदों और ईदगाहों का स्वयं भ्रमण कर जायजा लेते दिखे। अमित सुमित की जोड़ी ने ईद त्योहार को लेकर जगह जगह लोगों को ईद की मुबारकबाद देते दिखे। दोनों प्रशासनिक अधिकारी बच्चों को भी प्यार से मुबारकबाद दी रहे थे। एक ईदगाह पर एसडीओ अमित अनुराग ने मीडिया से कहा खगड़िया में दोनों संप्रदाय एक दूसरे से गले मिलकर सेवइयां खा कर ईद की मुबारकबाद देकर शांति पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जो कबीले तारीफ है। प्रशासन को भी लोगों ने भरपूर मदद किया।
आगे उन्होंने कहा इस प्रकार हर व्यक्ति अगर एक दूसरे के प्रति प्रेम और सद्भावना बनाए रखें तो समाज का, ज़िले का, राज्य का और देश का विकास अवश्यंभावी होगा।