लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडकर टीवी तथा इर्न्वटर आदि घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। लालगंज कोतवाली के जेवई निवासी जीतेन्द्र सिंह के पुत्र अमित सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि वह परिवार सहित प्रतापगढ़ रहा करते हैं। बीस अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों ने जेवई स्थित उनके मकान का ताला तोडकर इन्वर्टर तथा टीवी आदि घरेलू सामान चोरी कर ले गये। पीडित ने पुलिस को तहरीर दी है।