लालगंज, प्रतापगढ़। बोलेरो की स्टेयरिंग अचानक फेल हो जाने से दुर्घटना मे चार लोग गंभीर लोग से घायल हो गये। इनमे से दो को गंभीर दशा मे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पडोसी जिले रायबरेली के नसीराबाद निवासी प्रेम कुमार 50 की दवा कराने परिजन रविवार को प्रतापगढ़ ले जा रहे थे। उदयपुर थाना के पूरे बक्शी के समीप बोलेरो की स्टेरिंग अचानक फेल हो गयी। इसके चलते वाहन सड़क किनारे नीम के पेड़ जा टकरायी। दुर्घटना में चालक समेत चार लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी लेकर पहुंची। यहां गंभीर रूप से चुटहिल प्रेमकुमार तथा उनकी पत्नी रामा देवी को प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चालक गोविंद कुमार का कहना है कि स्टेरिंग का छल्ला अचानक टूट जाने से दुर्घटना हुई।