लालगंज, प्रतापगढ़। जमीनी विवाद में मारपीट को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के पूरे निहाल सराय जगत सिंह निवासी संदीप कुमार मौर्या पुत्र रामकिशुन ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर गांव के हरकेश बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, अतुल सिंह व आलोक सिंह ने उसे गाली देने लगे। मना करने पर आरोपियो ने पीडित को घर के अंदर घुसकर मारापीटा। विपक्षियो के हमले मे पीडित की मां को गंभीर चोटे आ गयी। शोरशराबा होने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है।