लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने रंजिशन मारपीट की घटना मे चार आरोपियो के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट व गालीगलौज का मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज के खैरा पुहिला निवासी चंद्रिका प्रसाद की पत्नी गुलाबकली ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तीन अप्रैल को रंजिश को लेकर रामपुर छिवैंया निवासी नीलम यादव, अंजली, मीना व अर्चना पुत्रीगण दयाशंकर उसके घर घुसकर लाठी डंडे से हमला किया। पीडिता ने विरोध किया तो आरोपियो ने गाली देते हुए उसे जान से मार डालने की धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है।