बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त न्यायालय पैरोकार के साथ गोष्ठी की गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा थानावार समस्त पैरोकारों के कार्यों की समीक्षा की। जिसमे चिन्हित गैंगस्टर , माफिया, महिला संबंधी, पॉक्सो एक्ट के अपराधों एवं विशेषकर जनपद स्तर पर उच्चाधिकरियो द्वारा लगातार मॉनिटरिंग हेतु चिन्हित किए गए जघन्य अपराधों से संबंधित अभियोगो की न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने, उनसे संबंधित साक्षियों की समय से गवाही कराने जिससे समय रहते अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराई जा सके के निर्देश दिए गये । चुनाव संबंधी प्रकरण जो माननीय न्यायालय में लंबित है उनकी प्रभावी पैरवी हेतु सभी को निर्देशित किया गया । साथ ही मुकदमों से संबंधित केस डायरी, आरोप पत्र/अंतिम रिपोर्ट मा0 न्यायालय में समय से दाखिल कराने व समय से सम्मन, वारण्ट, कुर्की नोटिस तामिला कराने आदि के निर्देश दिए गये।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, वाचक पु0अ0, पी0आर0ओ पु0अ0, समस्त थानों के पैरोकार आदि उपस्थित रहे।
