खैरा भवानी मंदिर से मतदाता जनजागरण अभियान हेतु संत यात्रा का हुआ शुभारंभबदलता स्वरूप

गोण्डा। मंगलवार को जनपद गोंडा के खैरा भवानी मंदिर से मतदाता जनजागरण अभियान हेतु संत यात्रा का शुभारंभ किया गया। विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में संत यात्रा निकाल कर गांव गांव संतो द्वारा प्रवचन करवा कर मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक बनाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज जनपद गोंडा में दस दिवसीय संत यात्रा का आरम्भ खैरा भवानी मन्दिर में पूजन अर्चन के बाद हुआ।उक्त कार्यक्रम दिनांक 7मई से 16 मई तक अनवरत चलेगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत कार्याध्यक्ष राजदेव सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक विभाग संयोजक बजरंग दल गोण्डा विभाग शारदा कान्त पाण्डेय समरसता प्रमुख जिला एवं नगर संयोजक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पूज्यसंत प्रमोद दास, संत अजय कांत शास्त्री, संत देवनारायण तिवारी, महंत खैरा भवानी मंदिर का प्रवचन एवं आशीर्वचन जन जन को प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।